Hair Care Tips: भाजी खाना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है,क्योंकि भाजी में बहुत सारे गुण मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी के किए अच्छे माने जाते हैं. और ठंड का मौसम तो भजियों का मौसम हैं.इस समय कई वेरायटी की भाजी आपको सब्ज़ी मार्केट में मिल जाएगी.जिसमें पालक भाजी, मेथी भाजी , प्याज भाजी, लाल भाजी, सरसों भाजी,चना भाजी, तिवरा भाजी और बथुआ भाजी प्रमुख है. आज हम आपको बथुआ की भाजी के फायदे के बारे में बताएँगे . इस बाजी को खाने से तो फायदे मिलते ही हैं पर अगर आप इसका पानी अपने बालों में लगा लेते हैं तो ये और भी ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाते हैं. आज हम आपको बथुआ भाजी का पानी बनाने और उसे बालों में apply करने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएँगे.

बथुआ भाजी में मौजूद पोषक तत्व

बथुआ की भाजी में प्रोटीन, पोटेशियम,आयरन,फाइबर, विटामिन A और C, एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ़्लेमेट्री, एंटी ऑक्सीडेंस के गुण पाए जाते हैं.जिसकी वजह से जब आप इसके पानी से अपने बालों को धोते हैं तो बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है.बथुआ भाजी का पानी बनाने के लिए बथुआ को पानी में अच्छे से उबाल लें और उसके बाद इस पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छान कर बालों को धो लें.ये आपने बालों को बहुत फायदा पहुंचाएगा .

Hair Care Tips: बथुआ पानी से बाल धोने के अन्य फायदे

बालों को करे काला

बथुआ के पानी में अच्छी मात्रा में आयरन और प्रोटीन के गुण पाए जाते हैं और इस पानी से बाल को धोने पर ये बालों को नैचुरली काला करते हैं. इसलिए महीने में एक बार जरूर इस पानी से बालों को धोएं.

डेंड्रफ से छुटकारा (Hair Care Tips)

ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को डेंड्रफ की समस्या बहुत ज़्यादा बढ़ जाती ही. चूँकि बथुआ के पानी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फ़ंगल गुण पाए जाते हैं और इसलिए इस पानी से सिर धोने से डेंड्रफ की समस्या खत्म होती है.

बाल बनाए मजबूत

बथुआ के पानी में प्रोटीन होता है, और इसके पानी से बाल धोने से बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है. और आपके बाल टूटते नहीं हैं.

स्कैल्प में नहीं होती खुजली (Hair Care Tips)

बथुआ के पानी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होने के करण ये स्कैल्प में खुजली और रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं. इसलिए अगर आपको स्कैल्प में खुजली या दाने होने की समस्या रहती है तो आप बथुआ के पानी से जरूर सिर धोएँ.

बाल को बनाएं शायनी

बथुआ के पानी में प्रोटीन मौजूद होने के करण जब आप इसके पानी से सिर धोते हैं तो बाल मजबूत और शांति भी होते हैं.और ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.