2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, नहीं मिलेगी कोई छुट्टी

हर नया साल आते ही लोग उसमें छुट्टियां देखने लगते हैं

लेकिन क्या हो जब आपके विकेंड पर ही त्योहार हो?

तो चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन-कौन से त्योहार और खास दिन शनिवार और रविवार को आ रहे हैं.

2025 में गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है, यानी यह दिन वीकेंड पर पड़ रहा है.

2025 में बकरीद शनिवार (28 जून, 2025) को पड़ रही है, जिसका मतलब है कि इसे वीकेंड पर मनाना होगा.

2025 में जन्माष्टमी शनिवार को आ रही है, जो वीकेंड का दिन है.

विदेश में मौजूद भारतीय राजदूतों को कौन देता है सैलरी?