सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल, रामानुजगंज स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें छात्रों को पढ़ाई कराने की बजाय उनसे मिड-डे-मील बनाने का काम कराया जा रहा था। वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी छोटी-छोटी बच्चियों को किचन में मिड-डे-मील के लिए सब्जी काटते हुए नजर आ रहे। इसकी खबर Lalluram.com पर खबर चलाए जाने के बाद अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने मामले में संज्ञान लिया। अब मामले की जांच के बाद शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक विरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : CG NEWS: स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा काम, पढ़ाई की जगह सब्जी काटती दिखीं छात्राएं, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
देखें आदेश :-