सतीश चांडक, सुकमा। एक बार सुकमा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों में आगजनी की साथ ही एक वाहन का टैंक फोड़ दिया। उसके बाद जंगल की और चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के इंजरम और भेज्जी रोड में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की। भेज्जी और एटेगट्टा गाँव के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। शाम करीब 4 बजे अचानक काफी संख्या में हथियारबंद नक्सली आ धमके।
चारों ओर से घेराबन्दी कर सबका मोबाइल छीन लिया गया। उसके बाद एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। वहीं पास खड़े दूसरे वाहन का डीजल टैंक फोड़ दिया। उसके बाद नक्सली नारे लगाते हुए जंगल की और चले गए।
खबर की पुष्टि करते हुए नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने करते हुए बताया कि कुछ नक्सलियों ने निर्माण कार्य मे लगे वाहनों में आगजनी की।