Child Care Tips: ठंड के मौसम में आप-हम टूर प्लान करते हैं. इस मौसम में नई डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करना चाहते हैं, क्योंकि यह मौसम बेहद ही खूबसूरत होता है.और विंटर वेकेशन में बच्चों की छुट्टियाँ भी लग जाती है. ऐसे में फ़ैमिली के साथ घूमने का मजा ही अलग होता है. लेकिन, घर में छोटे बच्चे हैं तो इनके साथ सफर करना थोड़ा तो चुनौतियों भरा होता है.कई बार नन्हें-मुन्नों की की वजह से पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं.
आज हम आपको बताएँगे कि ठंड में बच्चों के साथ सफर करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, जानते हैं.
सफर का प्लान बनाते समय इन बातों पर जरूर गौर करें-
मौसम की जानकारी
आप जिस भी डेस्टिनेशन की प्लानिंग कर रहे हैं ये देखना लें कि वहां मौसम कैसा है. आने वाले कुछ दिनों का फोरकास्ट भी देख लें जो आसानी से कई वेबसाइट पर होता है. तापमान, बारिश व हवा की गति की जानकारी भी वेबसाइट पर दी जाती है. इससे सफर में आसानी होगी.
प्लान बी तैयार रखें
बच्चों के साथ सफर करते समय हमेशा एक और प्लान यानी की प्लान बी रखना चाहिए. सरल शब्दों में किन्हीं कारणों से आपको प्लान में बदलना पड़ जाए तो उसके लिए तैयार रहें.
कम्फर्टेबले कैंपर प्लेस चुनें
बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय हमेशा कम्फर्टेबले कैंपर प्लेस चुनें. ऐसे प्लेस जहां बच्चों के खेलने लिए उनके मनोरंजन के लिए जगह हो. ऐसे प्लेस न चुनें जो सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए ही हों.
यात्रा का समय हमेशा रात का रखें
सफर की टाइमिंग सबसे अहम है. अगर, आप दिन में सफर करते हैं तो बच्चे जागते रहते हैं. वहीं, अगर आप रात का सफर करते हैं तो बच्चे आराम से चैन की नींद सो जाते हैं. इससे न सिर्फ बच्चों को बल्कि पेरेंट्स यानी आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही आरामदायक व्हीकल जैसे- ट्रैन का चयन करें. ट्रेन के ग्लास-विंडो से बाहर के नजारे बच्चों को अपनी और एट्रेक्ट करते हैं. ट्रैन में काफी स्पेस भी रहता है. बच्चे इसमें आसानी से खेल सकते हैं. बस, कार में दिक्कत होती है.
पैकिंग हफ्तेभर पहले से शुरू कर दें
अगर, आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो पैकेजिंग हफ्तेभर पहले शुरू कर दें. ठंड में विशेषकर बच्चों के गर्म कपड़े जैसे- स्वेटर, जैकेट, दस्ताने, टोपी और गर्म जूते जरूर रखें. अगर, सफर 5-7 दिनों का है तो बच्चों के एक्सट्रा कपड़े रखकर चलें. क्योंकि बच्चे जल्दी कपड़े गंदे करते हैं.
Child Care Tips: इन चीजों को भी साथ रखें-
- 1-सर्दी, खांसी, बुखार की दवाईयां.
- 2-बच्चों के खिलौनें जो उन्हें पसंद हों.
- 3-कहानियों की किताबें रखें. रास्ते में उन्हें कहानियां सुनाएं, ताकि वे बोर न हों.
- 4- ऐसे नाश्ते जो बच्चों को पसंद हों, जैसे- चॉकलेट, स्नैक्स, बिस्किट, फ्रूट्स. पानी की बोटल रखें.
बच्चों को याद करवा दें मोबाइल नंबर (Child Care Tips)
बच्चों को आप सबसे अहम कि उन्हें आपका मोबाइल नंबर जरूर याद करवाएं. अपना फोन नंबर लिखकर उनके पॉकेट में रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी में वह आपसे संपर्क कर सकें. बच्चों को इसके बारे में बैठाकर अच्छे से समझाएं.
Child Care Tips: बच्चों की ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बनाएं
बच्चों को लोकल फूड-फ्रूट खाने दें. ये हमेशा उनकी मेमोरी में रहेंगे. स्थानीय संस्कृति-सभ्यता का उन्हें अनुभव करने दें. उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दें, उन्हें कुछ भी पूछने से रोके-टोंके नहीं. उन्हें जी भरकर घूमने दें. हां, इस दौरान सबसे खास कि फोटो-वीडियो जरूर लें. बच्चे इन्हें देखकर इंजॉय करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक