Darbhanga News: दरभंगा के लहेरियासराय में कल शुक्रवार की शाम माहौल बिगड़ गया. यहां राम विवाह झांकी पर हुए पथराव के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोगों को चोट आई है. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पूरा मामला नगर थाना के बाजितपुर की है.
पत्थरबाजी के बाद तनावपूर्ण हुआ माहौल
दरअसल नगर क्षेत्र के तैरानी से राम बारात निकली थी, जिसे बाजितपुर के एक मंदिर में जाना था. जैसे ही बारात मंदिर के पास पहुंची तो किसी बात को लेकर एक पक्ष ने पत्थरबाजी कर दी. फिर सामने से भी लोगों ने हमला बोल दिया. इस तरह दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
हालांकी घटना की सूचना मिलते ही सीटी एसपी अशोक कुमार और एसडीएम विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. हालांकि शनिवार (07 दिसंबर) की सुबह तक माहौल पूरी तरह से शांत हो चुका था. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कोई हिरासत में भी नहीं लिया गया है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि, राम विवाह झांकी मस्जिद के पास से वापस हो जाती है. उसी क्रम में किसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कुछ बहस हुई और फिर मामला बिगड़ गया. समय रहते स्थिति को काबू में कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोषियों को चिह्नित किया जाएगा. घटना क्यों घटी इस बात की जानकारी जांच के बाद मिलेगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें- रियलिटी शो SA RE GA MA PA में सहरसा के लाल का धमाल, शिल्पा शेट्टी और कुमार सानू भी हैं जय झा के दीवाने
बिना आदेश निकाला गया जुलूस- जदयू
दरभंगा में हुए बवाल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, बिना आदेश के यह जुलूस निकाला गया था. पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी लोगों की पहचान की जा रही है. बिहार में किसी भी तरीके से अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में कार सवार बदमाशों ने स्कूल जा रही छात्रा को किया किडनैप, थाने पहुंचे परिजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें