अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर बरेली अनुविभाग के ग्राम जामगढ़ के पास स्थित ऐतिहासिक जामवंत गुफा का कलेक्टर अरविंद दुबे ने दौरा किया। यह स्थान पहाड़ों, पेड़ों और बेतरतीब पत्थरों के बीच जमीन से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कलेक्टर दुबे के साथ बरेली एसडीएम संतोष मुदगल सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिल दहलाने वाली घटनाः छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई महिला, मौके पर ही मौत, 6 माह का मासूम बाल बाल बचा

धर्मग्रंथों के अनुसार यह वह स्थान है, जहां श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच स्यमंतक मणि के लिए 27 दिन तक युद्ध हुआ था। कलेक्टर दुबे ग्राम भगदेई भी पहुंचे। यहां उन्होने हजारों साल पुराने खजुराहो शैली के मंदिर और यहां बिखरी प्राचीन मूर्तियों तथा अनमोल धरोहरों का अवलोकन किया।

पानी दिला दो कलेक्टर साहब: सुबह होते ही DM के बंगले पहुंची छात्राएं, समस्या सुनते ही अफसर ने DEO को दिए ये निर्देश

उन्होने यहां पुरातत्व और पर्यटन की दृष्टि से संभावनाओं को तलाशा तथा शासकीय स्तर पर भव्य आयोजन के लिए इस स्थान को मनोरम तथा उपयुक्त बताया। यह पहला अवसर था जब कोई कलेक्टर जामवंत की गुफा तक पहुंचे हों।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m