देहरादून। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय व सबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने कहा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट को राजभवन से कुछ आपत्तियां लगाकर वापस लौटाया गया था। बैठक में यह तय हुआ कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट में राज्यपाल द्वारा लगाई गई आपत्तियों को विद्यायी भाषा मे परिवर्तित किया जाए। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों को जल्द ड्राफ्ट तैयार कर अध्यादेश के रूप में विद्यायी विभाग को भेजने के निर्देश दिए है।
READ MORE : सीएम धामी ने किया मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट का लोकार्पण, विभिन्न शैक्षणिक कार्यों के लिए स्वीकृत की राशि
खेल मंत्री ने बताया, बहुत जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट को संशोधित कर दिसंबर माह के अंत तक एक्ट में मांगे गए संशोधन को परिवर्तित करते हुए राजभवन भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द से जल्द एक्ट को अनुमति मिलते हुए यह अधिसूचना के रूप में परिवर्तित होगा। इसके साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के भूमि हस्तांतरण को लेकर भी बैठक ली गयी। बैठक में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों से भूमि हस्तांतरण कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली, जो कि P.C.C.F के स्तर पर लंबित है जिसकी भारत सरकार से बहुत जल्द ही सैद्धांतिक सहमति मिलते ही प्रधानमंत्री के हाथों से शिलान्यास किया जाएगा।
पीआरडी के स्थापना दिवस को लेकर भी समीक्षा
रेखा आर्य ने कहा कि आगामी 11 दिसंबर को युवा कल्याण विभाग का पीआरडी के स्थापना दिवस को लेकर भी समीक्षा की गई। जिसमे रिटायर्ड हुए पीआरडी जवानों को पहली बार सम्मानजनक धनराशि व मृतक आश्रित पीआरडी जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें