दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय की पूर्व प्राचार्य माधुरी सोनी की बेटी ऋचा सोनी ने अपने पालतू कुत्ते कान्हा के प्रति प्रेम और आदर का ऐसा अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया,। जो बेहद अनोखा और भावुक है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवसः जवानों के कल्याण के लिए जनता से फंड कलेक्शन के प्रति समर्पित एक दिन, शहीदों के सम्मान में रिकॉर्ड 12 लाख 80 हजार एकत्र

गाडरवारा से नरसिंहपुर के ग्राम नकटुआ मुक्तिधाम पहुंचकर ऋचा ने अपने कुत्ते कान्हा का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया। घटना पांच दिसंबर की है, जब ऋचा ने इस अद्भुत परंपरा का निर्वाह करते हुए अपने प्रिय कुत्ते को अलविदा कहा। यह पहली बार नहीं है, जब ऋचा ने अपने पालतू कुत्ते के प्रति ऐसी श्रद्धा व्यक्त की है।

ओरछा में सड़क हादसा: राम विवाह महोत्सव में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

उन्होंने हमेशा अपने पालतू कुत्तों का अंतिम संस्कार इसी तरह ही किया है। जैसे वे परिवार के किसी सदस्य का अंतिम विदाई संस्कार कर रही हों। इस घटना ने लोगों के दिलों को तो छू लिया है। साथ ही इस घटना ने मानव और जानवरों के प्रति अद्भुत प्रेम का उदाहरण भी पेश किया हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m