सोशल मीडिया पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इन जालसाजियों में फंस रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक दूल्हे को अपनी बारात लेकर थाने जाना पड़ा।

जालंधर जिले की नकोदर तहसील के मडियाला गांव के दुबई में काम करने वाले दीपक कुमार की सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती हुई। यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। परंतु, न तो दोनों कभी एक-दूसरे से मिले थे और न ही एक-दूसरे को देखा था। आज उनकी शादी का दिन था। Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

शादी मोगा के रोज गार्डन पैलेस में होनी थी। दूल्हा अपनी बारात लेकर दोपहर 12 बजे मोगा पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि ऐसा कोई आयोजन स्थल ही नहीं है। जब लड़की को फोन किया गया, तो उसने कहा, “आप यहीं रुकें, हम आपको लेने आ रहे हैं।” इसके बाद फोन बंद हो गया।

दूल्हा और उसके परिवार वाले बारातियों समेत दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक भूखे-प्यासे खड़े रहे, लेकिन लड़की पक्ष से कोई नहीं आया। आखिरकार, शाम 6 बजे दूल्हा थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

थाना सदर में दूल्हे के पिता प्रेमचंद ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा दीपक दुबई में एक कंपनी में काम करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी बातचीत मनप्रीत कौर नाम की एक लड़की से शुरू हुई। लड़की ने शादी के लिए हामी भर दी और कुछ खर्चों के लिए 50-60 हजार रुपये भी मांगे। शादी की तारीख तय हो गई, लेकिन शादी के दिन लड़की और उसका परिवार कहीं नजर नहीं आया। Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

थानेदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता की शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल, उनके पास केवल लड़की का फोन नंबर है, जिसका उपयोग करके लड़की की तलाश की जाएगी।