शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष और पृथक बुंदेलखंड की मांग करने वाले राजा बुंदेला पर टूर ऑपरेटर ने 33 लाख रुपए बकाया होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं 11 दिसंबर तक पूरा बकाया पैसा न मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी।

रतलाम में जय श्रीराम नारे को लेकर मजहबी सियासतः बीजेपी -कांग्रेस आमने सामने, लगाए ये आरोप

राजा बुंदेला पर लगा 33 लाख हड़पने का आरोप

खजुराहो में रहने वाले राधिका टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने 33 लाख रुपए का काम कराकर पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया है। इधर आयोजक राजा बुंदेला मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि मैं खुली किताब की तरह हूं, आप RTI लगाइए। कितना पैसा मिल रहा है और कहां पैसा खर्च हो रहा है।

फिल्म फेस्टिवल के नाम पर राजा बुंदेला स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं। वही दूसरी ओर उनपर काम कराकर लाखों रुपए डकारने के आरोप भी लगने लगे हैं। दरअसल, खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के नाम पर राजा बुंदेला पर खजुराहो के राधिका टूर्स एंड ट्रेवल संचालक साकेत गुप्ता ने लगभग 33 लाख रुपए का काम कराकर पैसे न देने का आरोप लगाया है। साकेत के अनुसार फिल्म फेस्टिवल से लंबे समय से जुड़ा हूं और थोड़ा थोड़ा पेमेंट देकर बाकि का पैसा रोक दिया जाता है। अभी तक कोई भी बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है।

CM डॉ. मोहन बने खिलाड़ी: पचमढ़ी में खेला बिलियर्ड, राजभवन और रविशंकर भवन का लिया जायजा

साकेत गुप्ता ने पूरे पेमेंट का डेटल बताते हुए बताया कि उसको कब कितना पेमेंट अब तक मिला और कितना बकाया है।

Kiff 4
2018
Total bill-1590639.
Payment recieved – 1000881
Pending amount-589758

Kiff 6
2020
Total bill1010116
Payment recived-699575
Pending amount-310541

Kiff 7
2021
Total bill-1298596
Payment recieved-370000
Pending payment-928596

Kiff 8
2022
Total bill-1550901
Payment Recived – 750000.
Pending payment. – 800901

Ram mahotsav 2022
Total bill-443039
Payment recieved – 99500
Pending payment – 343539

Rudrani kala payment pending is – 263800
Total Payment Pending-3237135

ईमेल किए, पोस्ट भी लिए, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला

इस तरह से कुल 32 लाख 37 हजार 135 रुपए बाकी है। साकेत ने यह भी बताया कि, उसने 2023 में काम करने से मना भी कर दिया, तो आयोजक द्वारा 2024 यानी इस समय पूरा बकाया पेमेंट की बात हुई। अपनी बकाया पेमेंट को लेकर साकेत ने अपनी तरफ से कई बार ईमेल किए, पोस्ट भी लिए, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला।

10 सेकेंड में 4.50 लाख की लूट: पेट्रोल पंप के मुनीम पर लाठी से हमला, पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

साकेत गुप्ता ने बातचीत में यह भी बताया कि, उसका जो भी बकाया राशि है, वह किफ के नाम पर, राम महोत्सव ओरछा के नाम पर और रुद्रानी कला के नाम पर है। साकेत को काम मिलने के लिए पहले 1 लाख 50 हजार और बाद में 2 लाख 60 हजार रुपए कमिशन राशि अकाउंट ट्रांसफर कराने के आरोप भी लगाए। जो इंदौर के अतुल के अकाउंट पर लिए। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आने वाले बड़े बड़े सेलिब्रिटी की ट्रेन और फ्लाइट की टिकिट बनाने वाले साकेत गुप्ता अब परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। 11 दिसंबर तक पूरा पेमेंट अदा कराने कि बात भी कही है, वहीं साकेत ने राजा बुंदेला से बातचीत के ऑडियो क्लिप और व्हाट्सएप चैट भी शेयर की है।

फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला से जब इस मामले में बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ न कह कर फिल्म महोत्सव क समापन क बाद कहकर टाल दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m