Rajasthan News: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के लिछमा और आदिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का विशेष अवसर प्राप्त हुआ है। राजस्थान से केवल इन दो विद्यार्थियों का ही चयन हुआ है।
भारत सरकार की ओर से इनका चयन राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र के रूप में किया गया है। ये दोनों होनहार विद्यार्थी आगामी 12 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेंगे। पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लिछमा और शिवदानपुरा गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र आदिल शेख का चयन हुआ है।
आदिल शेख ने मदरसे से ली है शिक्षा
कुचामन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय और प्रिंसिपल मंजू चौधरी समेत ब्लॉक के शिक्षकों ने इन दोनों विद्यार्थियों का सम्मान किया। सीबीईओ जगदीश राय के अनुसार, यह डीडवाना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश में चयनित दोनों विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। वहीं, मंजू चौधरी ने बताया कि आदिल शेख ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदरसे से ली है। मदरसे के छात्र आदिल ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह सफलता प्राप्त की है।
गुजरात के गांधीनगर में होगा कार्यक्रम
दोनों विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की खबर पर खुशी जताई और कहा कि वे उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ये दोनों विद्यार्थी अगले महीने 5 से 14 जनवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ‘अनुभवात्मक शिक्षा का विद्यालय’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस दौरान मेहसाणा जिले के वडनगर स्कूल के विशेषज्ञों द्वारा 7 दिन का सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में स्वाभिमान, विनय, शौर्य, साहस, परिश्रम, समर्पण, करुणा, सेवा, विविधता, एकता, सत्यनिष्ठा, नवाचार, जिज्ञासा, श्रद्धा, विश्वास, स्वतंत्रता और कर्तव्य जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उनसे संवाद करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- पुलिस का डर और… रात के अंधरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने
- Today Weather Report: MP में कंपाने वाली ठंड शुरू, पंचमढ़ी में 1.8 डिग्री पहुंचा तापमान, खजुराहो में रही सीजन की सबसे सर्द रात, शीतलहर का अलर्ट
- Bihar News: नहीं बदलेगी BPSC परीक्षा की तारीख, 13 दिसम्बर को ही होगी परीक्षा
- अरबपति धमतरी : सालभर में 300 अरब से ज्यादा की शराब गटक गए मदिरा प्रेमी
- रेप का आरोपी जेल से जमानत पर निकला और नाबालिग पीड़िता की हत्या कर किए टुकड़े-टुकड़े… फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया- Odisha Rape Murder Case