लक्षिका साहू, रायपुर. राजधानी रायपुर से एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कुत्ते को जान से मारने की नीयत से उस पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया. घटना 1 दिसंबर की है जब हमलावर ने कुत्ते की जान लेने के इरादे से उसपर एक बड़े लोहे की रॉड से कई बार वार कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह हमलावर को रोका और कुत्ते की जान बचाई. इस जानलेवा हमले में कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया. पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल कुत्ते को एनिमल वाटिका सैंक्चुअरी पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. पशु प्रेमी संस्था ‘जय छत्तीसगढ़ ऑल एनिमल लव एंड केयर फाउंडेशन’ ने हमलावर के खिलाफ पुलिस में वीडयो सहित हमलावर के खिलाफ पशु क्रूरता की शिकायत की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम सिराज खान है. सिराज खान ने कुत्ते को बेरहमी से सिर्फ इसलिये मारा, क्योंकि उसका बेटा कुत्ते के पूंछ को खींच रहा था. इससे कुत्ते ने बच्चे पर भौंका और सिराज का बेटा डर गया. बच्चा डर कर रोने लगा. इससे गुस्साए सिराज खान ने कुत्ते को जान से मारने की नीयत से बेरहमी से मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.

कुत्ते की स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, सिर पर सूजन और खून बहने के कारण उसका सिर गंभीर रूप से घायल है. इसके अलावा, कुत्ते को सांस लेने में कठिनाई और घबराहट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इलाज के दौरान कुत्ते की स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है.

घायल कुत्ते की हेल्थ रिपोर्ट:

पशु प्रेमी संस्था ‘जय छत्तीसगढ़ ऑल एनिमल लव एंड केयर फाउंडेशन’ ने पुलिस में हमलावर के खिलाफ लिखित शिकायत देकर बीएनएस की धारा 325 के तहत एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें वीडियो:

पशु क्रूरता के खिलाफ पशु प्रेमी संस्था का शिकायत पत्र