महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद 3 दिनों के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. विशेष सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) विधायकों को शपथ दिला रहे थे. इसी बीच विपक्ष ने वॉक आउट कर लिया. 288 विधायकों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के 2 विधायक ही शपथ ले पाए. सत्र के शुरूआत में प्रोटेम स्पीकर ने सीएम फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम शिंदे और अजित पवार को विधायक पद की शपथ दिलाई. विपक्ष के वॉक आउट पर डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने तंज कसते हुए कहा कि वॉक आउट से कुछ नहीं होने वाला, अगर कुछ करना है तो चुनाव आयोग सामने जाना चाहिए.

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र से महाविकास अघाडी के विधायको ने सत्र से वॉक आउट किया. शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने वॉक आउट पर कहा कि ‘हमने फैसला किया है कि हमारे विधायक आज शपथ नहीं लेंगे’. अगर ये जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें ईवीएम पर शक है.

बांग्लादेश हिंसा पर बोले फारूक अब्दुल्ला ‘मुझे नही पता’ प्रधानमंत्री से पूछिए…

जिस पर उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि चुनाव हुआ है और लोगों ने हमें जिताया है और वॉक आउट करने से कुछ नहीं होने वाला है. अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के सामने जाना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि चुनाव आयोग से भी उनको न्याय नहीं मिल रहा तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.

महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय को लेकर शिवसेना-एनसीपी में जुबानी जंग, महायुति में विभागों के बंटवारे को लेकर BJP की बढ़ी टेंशन

9 दिसंबर को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
महाराष्ट्र में 6 दिसंबर को विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा में विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. शुक्रवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई थी. अब 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसे लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार के नाम की चर्चा है. बताया जा रहा है कि राहुल नार्वेकर नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं ऐसे में सुधीर मुनगंटीवार को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H