उमेश यादव, सागर। भाजपा शासित सागर नगर निगम के बीजेपी पार्षद ही नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज है। आज विट्ठल नगर वार्ड के बीजेपी पार्षद देवेंद्र अहिरवार से निगम ठेकेदार ने अभद्रता की। जिसके बाद इसके विरोध में वार्डवासियों ने जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस के कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया गया।
READ MORE: नर्मदापुरम में खुलेगा MPIDC का कार्यालय: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन ने की घोषणा, निवेश के ‘महाकुंभ’ में हुई पैसों की बरसात
दरअसल विट्ठल नगर वार्ड में पूर्व से स्वीकृत एक श्मशान घाट का आज भूमि पूजन करने ठेकेदार सहित कुछ लोग पहुंचे थे। वहां चल रहे आयोजन की जानकारी जब वार्ड के पार्षद देवेंद्र अहिरवार को लगी तब उन्होंने इस पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम वार्ड पार्षद की जानकारी और आमंत्रण के बिना किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
READ MORE: रतलाम में जय श्रीराम नारे को लेकर मजहबी सियासतः बीजेपी -कांग्रेस आमने सामने, लगाए ये आरोप
पार्षद अहिरवार ने आरोप लगाया है कि आपत्ति के बाद वहां मौजूद महापौर के परिजनों ने उनके साथ अभद्रता की है। इस घटना से गुस्साए वार्ड के लोगों ने पार्षद के समर्थन में अंबेडकर चौराहा भगवान गंज में जाम लगा दिया। लगभग 30 मिनट तक चले इस जाम के कारण शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और सीएसपी द्वारा कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक