हरिद्वार. श्यामपुर थाना पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने एक कातिल का धर दबोचा है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी खाकी की गिरफ्त से बाहर है. दोस्त अभय शर्मा को हरिद्वार में तांत्रिक से मिलने और घूमने के बहाने लेकर आए थे. फिर उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर और पत्थरों ने चेहरे का कुचल दिया था.

दरअसल, 24 नवंबर को श्यामपुर क्षेत्र में रवासन नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था. 10 दिन बाद मृतक की शिनाख्त दिल्ली के रहने वाले अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी. मृतक की मां ने हत्या का केस दर्ज कराया था.

इधर, पुलिस ने 10 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबरों की पड़ताल की. तब जाकर कातिल पकड़ में आया. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. वहीं फरार हत्यारे की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है.