सहारनपुर. इन दिनों यूपी में मानों मस्जिदों में मंदिर खोजने का चलन सा चल पड़ा है. एक के बाद एक मस्जिदों को मंंदिर होने का दावा किया जा रहा है. अब बदायूं के बाद सहरानपुर के देवबंद के दारुल उलूम और बड़ी मस्जिद के सर्वे कराने की बात हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कही है. उनका कहना है कि यहां अगर खोदाई हुई तो यहां भी मंदिर निकलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब मंदिरों को वापस लेने का समय आ गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘अबकी विदाई मठ में होने वाली है’…CM योगी पर कांग्रेस नेता अजय राय का हमला, जानिए आखिर क्यों दिया ये बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा, मंदिरों को तोड़कर जो मस्जिदें बनाई गई हैं. मंदिरों को अब वापस लेने का समय आ गया है. अयोध्या अब हमारी है काशी और मथुरा की बारी है. देवबंद में भी पता चला है कि यहां पर जो बड़ी मस्जिद (रशीदिया) है उसका सर्वे होना चाहिए और खोदाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- तुम्हारे बाप या बेटे की… SDM पर भड़क उठे पूर्व BJP सांसद, लगाई लताड़, बोले- आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो…
आगे उन्होंने कहा, दारुल उलूम की भी खोदाई कराकर सर्वे कराना चाहिए. यहां भी मंदिर ही निकलेगा. वैसे भी सर्वे चल ही रहे हैं, ऐसे में एक साथ सर्वे हो जाएं. अब उनका ये बयान चर्चा में आ गया है. माना जा रहा है कि अब इस मुद्दे पर भी सियासत गरमा सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें