Joe root, New Zealand vs England: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 106 रन बनाए और कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Joe root, New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने दूसरी पारी में शतक ठोक इतिहास रच दिया. उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश की. रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 106 रन की शानदार पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक है. दिलचस्प बात यह है कि 2024 में यह उनका छठा टेस्ट शतक है. जिसके दम पर उन्होंने इंग्लैंड के लिए नया रिकॉर्ड बना दिया.

कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार 6 शतक का कारनामा

जो रूट ने एक कैलेंडर वर्ष में 6 टेस्ट शतक लगाने का कारनामा दूसरी बार कर दिखाया है. इससे पहले उन्होंने 2021 में ऐसा किया था. इंग्लैंड के लिए सिर्फ डेनिस कॉम्पटन (1947) और जॉनी बेयरस्टो (2022) ने एक साल में 6 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन जो रूट दो बार ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इकलौते और दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं.

रूट ने बनाए खास रिकॉर्ड

  1. राहुल द्रविड़ की बराबरी

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है. अब दोनों दिग्गज 5 वें नंबर पर संयुक्त रूप से काबिज हो चुके हैं. दोनों के नाम 36-36 शतक हो चुके हैं.

  1. सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

जो रूट फिलहाल सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 36 टेस्ट शतक हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (32-32 शतक) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली (30 शतक) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

  1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रूट के कुल शतक

टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर जो रूट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 52 शतक हैं, सक्रिय खिलाड़ियों में केवल भारत के विराट कोहली (81 शतक) ही उनसे आगे हैं.

  1. 2021 के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

जो रूट 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर हैं, उन्होंने अब तक 19 शतक जमा दिए हैं. दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं, जिन्होंने 8 सेंचुरी जमाई हैं, जबकि तीसरे नंबर पर हैरी ब्रूक हैं, जो अब तक 8 सेंचुरी लगा चुके हैं.

  1. इंग्लैंड के लिए टॉप रन स्कोरर

रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दुनिया के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) हैं.

रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर

जो रूट का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 151 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12,886 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.93 का है. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 262 रन है.

मैच का लेखा जोखा

अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरी टेस्ट की बात करें तो खेल का आज तीसरा दिन चल रहा है. न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है.पहली इनिंग में इंग्लैंड ने 280 रन बनाए थे, फिर कीवियों को 125 पर समेट दिया और दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित की. अब न्यूजीलैंड इस बड़े टारगेट का पीछा कर रही है, उसने 247 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं.