Devendra Fadnavis On Sharad Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार को नसीहत दी है। फडणवीस ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से कहा कि आप वरिष्ठ नेता हैं, कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। जल्द हार स्वीकार करेंगे तो इससे बाहर निकलने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि आप कम से कम सहकर्मियों से आम मंथन की सलाह देंगे।
दरअसल शनिवार को मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे इस हार के बाद जनता के बीच जाना चाहिए। पवार ने दावा करते हुए कहा है कि महायुति गठबंधन को भारी जीत मिलने के बाद भी राज्य की जनता में कोई उत्साह नहीं है।
विपक्ष के आरोप पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शरद पवार से कहा कि जल्द हार स्वीकार करेंगे तो इससे बाहर निकलने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि आप कम से कम सहकर्मियों से आम मंथन की सलाह देंगे।
फडणवीस ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से कहा, ”आप वरिष्ठ नेता हैं, कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. अधिक वोट वाली सीटें कम क्यों? आइये देखते हैं 2024 लोकसभा में क्या हुआ, बीजेपी को 1, 49,13,914 वोट और 9 सीटें मिलीं, लेकिन कांग्रेस को 96,41, 856 वोट और 13 सीटें मिलीं।
उन्होंने आगे लिखा, ”शिवसेना को 73,77,674 वोट और 7 सीटें मिलीं, जबकि एनसीपी-शरद पवार समूह को 58,51,166 वोट और 8 सीटें मिलीं।य़ 2019 लोकसभा का उदाहरण बहुत स्पष्ट है. कांग्रेस को 87,92,237 वोट मिले और 1 सीट मिली, जबकि तत्कालीन एनसीपी को 83,87,363 वोट मिले और 4 सीटें मिलीं। अगर आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे जल्दी बाहर निकल जायेंगे! उम्मीद है कि आप कम से कम अपने सहकर्मियों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह देंगे।
बता दें कि पिछले दिनों हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटों पर शानदार जीत मिली है। वहीं महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटों पर जीत मिली। इसमें से शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर सिमट गई, जबकि 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक