पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पार्षद नहीं उसके पति की दबंगई सामने आई है। पार्षद पति ने जमीन पर कब्जा को लेकर दबंगई दिखाई है। महिला के सामने उनके बेटे से न सिर्फ गाली गलौज दी बल्कि धक्का-मुक्की कर गर्दन भी मरोड़ी है।

दिनदहाड़े युवक का अपहरण मामलाः चारों आरोपी गिरफ्तार, दो कार भी जब्त, ये रही वजह

दरअसल मामला नगर निगम के वार्ड 41 की महिला पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का है। लोगों की जमीन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा जमाने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा कि पार्षद पति किसी की जमीन को जबरिया अपना बता रहे है। जमीन मालिक के परिवार के युवक को धक्का मुक्की कर गाली गलौज करते नजर आ रहे है। बताया जाता है कि इसके पहले भी कोतवाली थाना में पदस्थ एक एएसआई की वर्दी उतरने के मामले में विवाद सामने आया था। एकबार फिर पार्षद पति जबरिया जमीन कब्जा मामले में चर्चा में है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में काम कराने के बजाय पार्षद पति जमीनों की दलाली में लगे हुए। पटवारी से साठगांठ कर लोगों की जमीन पर जबरिया कब्जा बताना यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी पार्षद पति पर जमीन कब्जे के आरोप लग चुके है।

DIC अधिकारियों की मिलीभगत से 2.74 करोड़ की धोखाधड़ीः एनआरआई ने व्यापारी संजय जैसवानी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m