अमृतसर. अकाल तख्त द्वारा तन्हाई की सजा भुगत रहे पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का आज छठां दिन है. फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में पहरेदार का चोला पहनकर और भाला हाथ में लेकर सेवा की. सेवा के दौरान वे एक घंटा कीर्तन सुनने के बाद गुरुद्वारे के लंगर हॉल में जूठे बर्तनों की सफाई करेंगे.

इस दौरान उनके साथ अकाली दल के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे और गुरुद्वारे में सेवा निभाएंगे. सुखबीर बादल के अलावा बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, सुच्चा सिंह लंगाह भी गुरुद्वारे में धार्मिक सजा निभा रहे हैं.

बीते दिन की सेवा

सुखबीर बादल शनिवार सुबह 8:30 बजे फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने एक घंटे तक लंगर की सेवा निभाई. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में बैठकर एक घंटे तक कीर्तन सुना. लगभग 10:45 बजे वे लंगर हॉल पहुंचे और बर्तनों की सफाई की सेवा की.

इस दौरान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, सुच्चा सिंह लंगाह, बलविंदर सिंह भुंदर, गुरप्रीत राजू खन्ना, यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान सरबजीत सिंह झिंझर और अन्य नेता भी उनके साथ उपस्थित थे. हरसिमरत कौर बादल भी इस सेवा में शामिल हुईं. सभी नेताओं ने लंगर के बर्तनों की सफाई में हिस्सा लिया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुखबीर बादल की सुरक्षा के लिए Z+ सुरक्षा का घेरा है, इसके बाद सादे कपड़ों में पंजाब पुलिस के जवान तैनात हैं. तीसरी परत में पार्टी के कार्यकर्ता सुरक्षा में लगे हुए हैं.