IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मेजबान टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। एडिलेड में खेले गए इस पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की लगातार चौथी हार थी। इसी के साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान एक ऐसी शर्मनाक सूची का हिस्सा बन गए हैं, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान लगातार मैचों में हार का सामना करने के मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। धोनी की कप्तानी के वक्त दो बार ऐसा मौका आया जब भारतीय टीम को लगातार 4-4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में एक बार ऐसा हुआ है और अब रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा लगातार मैचों में हार का सामना करने का रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 1967-68 के बीच लगातार 6 मुकाबलों में हार का सामना किया था।

भारतीय कप्तान के रूप में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले खिलाड़ी

क्रमांककप्तान लगातार हारसाल
1नवाब पटौदी61967-68
2सचिन तेंदुलकर51999-2000
3दत्ता गायकवाड़41959
4MS धोनी42011
5MS धोनी42014
6विराट कोहली42020-21
7रोहित शर्मा42024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H