लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे है। इसी बीच महाकुंभ को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बार महाकुंभ पहले से ज्यादा भव्य और दिव्य होने वाला हैं।

READ MORE : ‘Game’ के लिए मौत का खेलः मां ने बेटे को PUBG खेलने से मना किया तो दे दी जान, जानिए मोबाइल की लत कैसे बनी काल

डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा तट पर हमने 15.5 किलोमीटर बड़े रोड का निर्माण करवाया है।आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त किया है, साफ-सफाई और पेय जल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हमने टेंट सिटी का निर्माण किया है। मेला क्षेत्रफल बढ़ाने के साथ-साथ व्यवस्थाएं भी पहले से बेहतर की गई हैं।

READ MORE : यूपी कांग्रेस की तरह महिला कांग्रेस भी होगी भंग! राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बड़ा बयान

वहीं महाराष्ट्र दौरे को लेकर उन्होंने कहा, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भेंट करके हमने आग्रह किया है कि महाकुंभ में वे पधारकर पुण्य प्राप्त करें। साथ ही महाराष्ट्र की जनता से भी अनुरोध है कि सभी लोग महाकुंभ में आए और पुण्य प्राप्त करें।