Odisha Breaking News: भुवनेश्वर : CBI ने भुवनेश्वर में रविवार को टेंडर फिक्सिंग और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार रात सीबीआई ने एक लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की थी. जिसके बाद आज तीन लोगों को टेंडर फिक्सिंग और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पूरा मामला ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड में करोड़ों रुपये की कथित टेंडर फिक्सिंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में सीबीआई की दिल्ली, कोलकाता और ओडिशा में छापेमारी जारी है. ओडिशा के आठ स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसमें भुवनेश्वर और छतरपुर में ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जोनल ऑफिस और फुलनाखारा में मोहापात्रा के आवास शामिल हैं.

सीबीआई ने शनिवार देर शाम भुवनेश्वर के एक सितारा होटल में रेड की. यहां एक सरकारी अधिकारी की सफेद कार की तलाशी ली गई. बताया गया कि अधिकारी ने होटल पहुंचने से पहले तीन अलग-अलग कारों का इस्तेमाल किया. कार की तलाशी में 1 करोड़ रुपये नकद और एक बैग से बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए गए. कार्रवाई के दौरान मोहापात्रा समेत सभी लोगों को पूछताछ के लिए CBI कार्यालय ले जाया गया. आज कोलकाता स्थित ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के प्रमुख चंचल मुखर्जी, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप महंत और आदित्य देव इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक देबदत्ता मोहापात्रा को गिरफ्तार किया गया हैं.