महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल को लेकर शिवसेना ने अपने विधायकों के नाम फाइनल कर लिए है. शिवसेना की जो सूची है उनमें दो पूर्व मंत्रियों की जगह कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते है. एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) के डिप्टी CM बनने के बाद शिवसेना (Shivsena) ने मंत्रिमंडल में शामिल करने अपनी पार्टी के 11 विधायकों के नामों की सूची तैयार कर ली है. शिंदे गुट ने अपने दो मंत्रियों के पिछले प्रर्दशन को देखते हुए कैबिनेट (Cabinet) में शामिल नहीं किया जाएगा.

Maharashtra: बैलेट से हो दोबारा चुनाव नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा, संजय राउत के विधायक भाई बोले- अब दूध का दूध और पानी का पानी होने दो

शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने पूर्व मंत्रियों और संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इस बार जो सूची सामने आ रही है उसमें दो पूर्व मंत्रियों का पत्ता साफ होता दिख रहा है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह मिलती दिख रही है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है जिसमें महायुति के दो दलों- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं. सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल गठित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि शिवसेना कोटे से इस बार 11 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Devendra Fadnavis: CM देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार को दी नसीहत, बोले- ‘जल्द हार स्वीकार करेंगे तो आपकी सेहत के लिए….,’

मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को उनके पिछले प्रदर्शन और आरोपों को देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना कम दिख रही है. इस बार शिंदे गुट 5 नए विधायकों को मौका देने जा रही है. शिवसेना की ओर से पात्रता परीक्षा पास करने और शिवसेना की प्रगति बुक में खरे उतरने वाले संभावित विधायक कुछ इस तरह है.

T raja On Iltija Mufti: इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व वाले बयान पर भड़के टी राजा, बोले-तुरंत करो गिरफ्तार

ये नाम है शामिल

1) गुलाबराव पाटिल
2) उदय सामंत
3) दादा भुसे
4) शंभुराज देसाई
5) तानाजी सावंत
6) दीपक केसरकर
7) भरतशेठ गोगावले
8) संजय शिरसाट
9) प्रताप सरनाईक
10) अर्जुन खोतकर
11) विजय शिवतारे


इन संभावित नामों को इस बार शिवसेना मंत्रिमंडल में मौका देने जा रही है. सरकार गठन के बाद महायुति जल्द अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाली है. जिसमें शिवसेना के संभावित चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार 16 दिसंबर को आगामी विधानमंडल की शीतकालीन सत्र से पहले 11 या 12 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार कर सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m