चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मन्नत मांगने के दौरान एक युवक हुकुमचंद मिल परिसर में बने कुएं में गिर गया। चीख पुकार सुनकर शिव मंदिर के पास बैठे लोग पहुंचे और रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। वक्त रहते उसे बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद उसके लिए अलाव की व्यवस्था की गई। घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है।
मन्नत मांगने के दौरान कुएं में गिरा युवक
दरअसल, हुकुमचंद मिल परिसर में बने हुए मंदिर के पास खुला हुआ कुआं है। बताया जा रहा है कि एक शख्स मन्नत मांगने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान वह अचानक गिर गया। मंदिर के पुजारी ने फौरन वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने उसे निकालने के लिए रस्सी फेंकी, लेकिन इसके सहारे वह बाहर नहीं आ पा रहा था। तभी एक शख्स नीचे उतरा और उसे रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। ठंड में ठिठुर रहे शख्स के लिए फौरन अलाव जलाकर गर्मी दी गई, जिसके बाद उसने राहत की सांस ली।
ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा: स्कूटी समेत नहर में गिरी मां-बेटी, ये रही हादसे की वजह
बावड़ी हादसे में हुई मौत के बाद भी नहीं जाएगा प्रशासन
बता दे कि पिछले साल जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित बावड़ी हादसा हुआ था। जिसमें पूजा पाठ करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरने से मौत हो गई थी। इस हादसे से सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि पूरा देश सहम गया था। प्रशासन ने इस तरह से खुले हुए कुएं और बावड़ी को बंद करने का अभियान चलाया था। लेकिन अब एक बार फिर ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक