रामपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर अंबेडकर पार्क में हिंदू समाज कई संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा के सांसद और विधायक भी शामिल हुए थे. इस दौरान सभी ने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे. इतना ही नहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हैं तो मनमानी करेंगे क्या संजय गंगवार जी? नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टाइगर रिजर्व में घुसा नेता जी का काफिला, क्या होगी कार्रवाई

बता दें कि ये प्रदर्शन न सिर्फ रामपुर में हुआ, बल्कि बुलंदशहर में भी हुआ है. जिसमें हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान सभी लोगों में बांग्लादेश के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिला. लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर जो अत्याचार और जुल्म किया जा रहा है, उसे रोका जाए.

इसे भी पढ़ें- हमारा धर्म भ्रष्ट हो गया…रेस्टोरेंट में परिवार को वेज खाने की जगह खिला दिया नॉनवेज, फिर ऐसे पता चली सच्चाई और उड़ गए होश

वहीं प्रदर्शन को देखते हुए रामपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे मुख्य चौराहो पर मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात थे. लोगों कोे प्रदर्शन को देखते हुए जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र धरना स्थल अंबेडकर पार्क पहुंचे और उनसे ज्ञापन लिया.