बांग्लादेश में हिंदुओ पर हमलें और हिंसा का भारत में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश (Bangladesh) की नफरत का भारतीय भी कड़ा जवाब दे रहे है. रविवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) में प्रदर्शन किया गया, बांग्लादेश के समानों को जलाकर बहिष्कार का आव्हान किया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर भारत (India) के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर अत्याचार किया जाएगा तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे.
बांग्लादेशी नेता ने जलाई पत्नी की भारतीय साड़ी, बोले- इंडिया का करेंगे बॉयकॉट
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध अब तेजी से बढ़ने लगा है कोलकाता के साल्ट लेक में रविवार दोपहर कोलकाता-ढाका अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनस पर बंगाली हिंदू संरक्षण संघ ने पारंपरिक बांग्लादेशी जामदानी साड़ियों को जलाया. विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने और भारत के खिलाफ नफरत से प्रेरित बयानों की निंदा करते हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे और जामदानी साड़ियों को जलाने के साथ ही हम लोगों से बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह करते हैं.
बता दे कि हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित रूप से की गई तोड़-फोड़ और बांग्लादेश के झंडे के अपमान की निंदा करते हुए इंडिया का बॉयकाट करने अपने पार्टी के कार्यकताओं और लोगों से अपील की थी. इसके विरोध में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) नेता ने अपनी पत्नि की भारतीय साड़ी जलाकर भारत के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की थी. बीएनपी वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने ढाका में अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाते हुए भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रिजवी ने प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की अपील की. बीएनपी नेता रिजवी ने हाल ही में त्रिपुरा की राजधानी में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित रूप से की गई तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान की निंदा करते हुए भारत के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया था.
भारतीय नेताओं और मीडिया पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने भारतीय नेताओं और मीडिया निशाना साधते हुए गलत खबरों को फैलाने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि इन चीजों से दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है. बांग्लादेश दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है और बदले में अपने लिए भी यही व्यवहार की उम्मींद दूसरे देशों से करता है. हमनें कभी भारतीय झंडे का अपमान नहीं किया और न ही करेंगें लेकिन हम अपने देश के खिलाफ गलत हरकत भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. रिजवी ने भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट को लेकर कहा यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक है लेकिन यही सबसे ताकतवर जवाब है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें