लखनऊ. यूपी में लगातार तबादले का दौर जारी है. एक बार फिर 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा का जिम्मा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हैं तो मनमानी करेंगे क्या संजय गंगवार जी? नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टाइगर रिजर्व में घुसा नेता जी का काफिला, क्या होगी कार्रवाई

इसके अलावा अमित कुमार भारतीय अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर को एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजीत परेश एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत को सीआरओ वाराणसी और अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैंने अपने बाप को मार डाला’…पिता का कत्ल कर पुलिस के पास पहुंचा खूनी बेटा, सरेंडर कर सुनाई मौत की दिल दहला देने वाली कहानी

वहीं सतीश कुमार कुशवाहा एसडीएम आगरा को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है. पंकज वर्मा एसडीएम चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा की जिम्मेदारी दी गई है. शिवानी सिंह डीडी बाल विकास पुष्टाहार राजस्व परिषद से संबद्ध की गईं हैं.