राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा  बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां सोमवार से अधिकांश जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है। IMD ने अगले दो दिनों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से सोमवार से न्यूनतम तापमान में कमी आने के आसार हैं। हालांकि जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं आंशिक बादल बने रह सकते हैं।

READ MORE: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली में मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ करेंगे बैठक, राजभवन में पहली बार ACS की पोस्टिंग, शुरू होगा कड़ाके की सर्दी का दौर

बता दें, रविवार सुबह से भोपाल का मौसम शुष्क बना रहा, जिसके चलते दिन में धूप और शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला। ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में सुबह से हल्की धुंध के साथ ही बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिला है। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर का रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा भोपाल में 12.1 डिग्री, उज्जैन में 12.8 डिग्री जबलपुर में 13.8 डिग्री और इंदौर में 14.3 डिग्री दर्ज हुआ। 

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे कम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखी जा सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m