कुंदन कुमार/पटना: मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने पटना स्थित एक प्रीमियम फैशन कंपनी और उसके संस्थान पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है. इस कार्रवाई में नेपाल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले शिक्षकों और संचालक से जुड़े चौंकाने वाले तथ्यों का पता चला है. छापेमारी में कई नेपाली मूल के लोगों के पास भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं.
बिहार लाकर ठगी
इसके अलावा कुछ नेपाली बच्चों को व्यवसाय के नाम पर बिहार लाकर ठगी और फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त रिपोर्ट में शक जताया गया है कि इस संस्थान के बैनर तले देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियां हो सकती हैं. जांच में यह भी पता चला है कि इस गोरखधंधे में नेपाल आर्मी और नेपाल पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.
प्रशिक्षण संचालक फरार
इस मामले की जांच में बिना डिग्री वाले शिक्षक का नेक्सस भी सामने आ सकता है. मामले में बच्चों को प्रशिक्षण संचालक फरार है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. देश की सुरक्षा पर सवाल के मद्देनजर आगे कई खुलासे होने की संभावना है. फतुहा स्थित इस संस्थान में बिना किसी योग्यता वाले शिक्षक नेपाल के बच्चों को पढ़ा और प्रशिक्षित कर रहे थे. पिछले 3 महीनों से यह संस्थान इन बच्चों को प्रशिक्षण देने के नाम पर संचालित हो रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फायरिंग करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें