भुवनेश्वर. ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पश्चिम बंगाल (WB) के बधर्मान से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पूर्व प्रबंधक विनय सोनकर को गिरफ्तार किया. सोनकर पर 1.23 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में संलिप्त होने का आरोप है. मृणाल कांति मोहंती, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक, बालेश्वर ने शिकायत दर्ज करायी थी. बताया गया है कि सोनकर ने बालेश्वर शाखा के प्रबंधक को निर्देश देकर विभिन्न अनधिकृत खातों में 1,23,12,236.01 स्थानांतरित करवाया था.
Also Read: Flight Tickets Hike: हवाई यात्रा करने वालो को लगेगा झटका, टिकटें होंगी महंगी… ये है वजह
यह राशि क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTSME) और टीए बिल खातों से निकालकर ट्रांसफर की गई. यह रकम, जो गरीबों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोन गारंटी के लिए थी, अनधिकृत खातों में भेजी गई. विनय सोनकर ने 2022 में पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित रिसड़ा मोरेपुकुर शाखा में 80 लाख का इसी प्रकार का घोटाला किया था.
Also Read: BIG BREAKING: पोक्सो एक्ट के तहत RPF कांस्टेबल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैंक अधिकारियों ने इस मामले के बाद उन्हें 28 मार्च 2024 को सेवा से बर्खास्त कर दिया. इधर, ईओडब्ल्यू की टीम ने 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल (WB) के बधर्मान से उन्हें गिरफ्तार कर बालेश्वर कोर्ट में प्रस्तुत किया. इस मामले में जांच जारी है और अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.