Jharkhand Congress News: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में धनबाद (Dhanbad) की तीन सीटें झरिया, बाघमारा और धनबाद कांग्रेस (dhanbad congress) प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर धनबाद के उत्सव भवन में हार की समीक्षा बैठक रखी गई थी। पदाधिकारी हार की समीक्षा के लिए पहुंचे थे लेकिन खुद ही उलझ पड़े। इसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों के बीच मारपीट की घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
वहीं घटना के बाद पार्टी के एक पदाधिकारी मामला दर्ज कराने के लिए सदर थाना भी पहुंच गए। हालांकि मान-मनौवल कर और समझाकर उन्हें वापस बुला लिया गया। अब पार्टी स्तर पर मामले का निपटारा करने की बात कही जा रही।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक को 56 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद मांगा था लेकिन बात नहीं बनी। जेएमएम ने डिप्टी सीएम पद देने से इनकार कर दिया तो पार्टी चार मंत्री पद की मांग पर आ गई।
कांग्रेस चार मंत्री पद के लिए तोलमोल में जुटी है लेकिन झारखंड विधानसभा की ताजा तस्वीर को देखते हुए यह भी मुश्किल माना जा रहा है। कांग्रेस के नेता जेएमएम से तोलमोल करने में जुटी है लेकिन पार्टी की बार्गेन पावर को देखते हुए चर्चा तो यह तक शुरू हो गई है कि झारखंड में भी कांग्रेस का हाल जम्मू कश्मीर वाला हो गया है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, इसे समझने से पहले ये जान लेना भी जरूरी है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का क्या हाल हुआ?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक