दिल्ली चुनाव की तैयारियों को AIMIM (असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी) ने तेज कर दिया है. AIMIM की संभावितों की सूची में ताहिर हुसैन का नाम भी शामिल है. 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ा जा सकता है.

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 42 मामलों में आरोपी जावेद को पकड़ा, 8 केस को सुलझाने का दावा

मंगलवार शाम जेल में बंद ताहिर हुसैन का परिवार AIMIM में शामिल होगा. AIMIM मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन या उनकी पत्नी को टिकट दे सकती है.   समाचार पत्रों के अनुसार, ओवैसी की पार्टी दिल्ली में लगभग 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. एमआईएमआईएम के मैदान में आने से दिल्ली में मुस्लिम वोटों को लेकर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है, जिससे आम आदमी पार्टी को चुनौती मिलेगी और बीजेपी इससे फायदा उठा सकती है.

दिल्ली में कानून व्यवस्था पर CM आतिशी की केंद्र को चेतावनी, कहा- अपने इकलौते काम में फेल..

कोर्ट से ताहिर हुसैन को मिली राहत

ताहिर हुसैन को हाल ही में अदालत से छुटकारा मिला. 27 फरवरी 2020 को इमारत की पहली मंजिल पर दंगा और उपद्रव के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया गया. कोर्ट ने कहा कि उन पर पहले से ही एक केस दर्ज था.

दिल्ली बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन पद से हटाने के बाद AAP के संजीव नासियार का BJP पर हमला, कहा- ‘मैं जांच से डरने वाला नहीं’

सुनवाई में कोर्ट ने कही थी यह बात

ताहिर हुसैन पहले आप के टिकट पर नेहरू नगर वार्ड से पार्षद चुने गए थे. नवंबर में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दोनों एफआईआर जांचों से पता चलता है कि दंगाइयों ने पहले पार्किंग के शटर तोड़े और वहाँ खड़े वाहनों में आग लगा दी. बाद में वे इमारत की पहली मंजिल पर चले गए, जहां शादी समारोह के लिए भोजन बनाया जा रहा था. कहा जाता है कि दंगाइयों ने इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद सामान में आग लगा दी और दोनों घटनाएं एक ही मामले का हिस्सा थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक