IPL में हो रही ताबड़तोड़ कमाई, पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुआ रेवेन्यू
आईपीएल के 10 फ्रेंचाइजी का रेवेन्यू साल 2023 में ₹3,082 करोड़ था.
अब यह बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में ₹6,797 करोड़ हो गया है.
यह आंकड़ा दोगुना से भी ज्यादा है.
BCCI का डिज्नी स्टार और वायकॉम 18 के साथ ₹48,390 करोड़ का डील इस बढ़ोतरी के पीछे का बड़ा कारण माना जा रहा है.
आईपीएल का ब्रांड मूल्य 2023 की तुलना में 2024 में 13% बढ़कर 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
अधिकांश टीमों ने रेवेन्यू में दोगुनी बढ़ोतरी की है.
गुजरात टाइटन्स (GT) ने ₹776 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई की है.
मुंबई इंडियंस ने ₹737 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹698 करोड़
और चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹676 करोड़ की कमाई की है.
वहीं पंजाब किंग्स (PK) ने ₹664 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ₹662 करोड़
और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ₹659 करोड़ की कमाई की है.
महाकुंभ पर चलेंगी 3 हजार स्पेशल समेत 13 हजार ट्रेनें
Learn more