Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने राजस्थान में निवेश की प्रचुर संभावनाओं और इसके उभरते विकास पर जोर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है। यहां के लोगों में उद्यमशीलता की भावना है और राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं।”
‘राजस्थान का विकास, देश की प्रगति का आधार’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब राजस्थान नई ऊंचाइयों को छुएगा, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा।” उन्होंने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि राजस्थान को विकास की अपार संभावनाओं के बावजूद उचित लाभ नहीं मिला। पीएम ने कहा, “आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकताएं राज्य के विकास में बाधक बनीं। हमारी सरकार विकास और विरासत दोनों को प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है।”

‘राजस्थान के लोग दिल से बड़े हैं’
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग मेहनती, ईमानदार और चुनौतियों का सामना करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा, “राजस्थान का क्षेत्रफल ही नहीं, यहां के लोगों का दिल भी बड़ा है। राष्ट्र को सर्वोपरि मानने की भावना इस राज्य के हर कण में बसती है।”
निवेश और विकास के लिए राजस्थान तैयार
पीएम मोदी ने राजस्थान की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यहां नैचुरल रिसोर्सेज, आधुनिक कनेक्टिविटी, समृद्ध विरासत और समर्थ युवाशक्ति है। रोड से लेकर रेलवे तक, हॉस्पिटैलिटी से हैंडीक्राफ्ट तक, और फार्म से लेकर फोर्ट तक – राजस्थान निवेश के लिए एक आकर्षक स्थान बन गया है।”
भजनलाल सरकार की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने राज्य की भजनलाल सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भजनलाल जी की नीतियों ने राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक बनाया है। विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं और अपराध व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण में सरकार ने तत्परता दिखाई है।”
राजस्थान की क्षमता को पहचानें
पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान की वास्तविक क्षमता को समझना और उसे साकार करना बेहद जरूरी है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संसाधनों का उपयोग कर इसे और ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।”
प्रधानमंत्री का यह दौरा राजस्थान के विकास और निवेश के लिए नए अवसरों का द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मिस्टर पीएम मोदी! इंडिया पर इतने टैरिफ लगाएंगे आपका सिर घूम जाएगा…,’ प्रधानमंत्री संग फोन कॉल को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
- तीज उत्सव पर विवाद: खैर माता मंदिर में भोजपुरी गाने को लेकर विधायक के रिश्तेदार और युवक भिड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा
- Rajastan News: राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन: आवारा कुत्तों को पकड़ने से पहले पढ़ें नियम, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
- Durg-Bhilai News: 7 महीने में नशे के 71 केस दर्ज, 155 तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा
- चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क, इन नेताओं की सुरक्षा Y कैटेगरी में अपग्रेड करने का लिया फैसला