कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि हम जो कहते है, वो करते है. हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन 400 से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी.

‘योजना बनाकर उन्हें लाभान्वित करेगी’

आगे उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी.  वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अगर बनती है, तो महिलाओं और बुजुर्ग को लेकर सरकार कई योजना बनाकर उन्हें लाभान्वित करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा का इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड