Maharashtra Assembly Speaker Election : महाराष्ट्र विधानसभा ने अपना स्पीकर चुन लिया है. स्पीकर चुनाव में विपक्ष द्वारा कोई प्रत्याशी नहीं उतारने के कारण महायुति के राहुल नार्वेकर निर्विरोध स्पीकर चुने गए है. महायुति के पिछले कार्यकाल में राहुल ढाई साल के लिए स्पीकर बने थे. बीजेपी (BJP) नेता राहुल मुंबई (Mumbai) की कोलाबा सीट से दूसरी बार विधायक बने है. पिछले कार्यकाल के दौरान स्पीकर नार्वेकर विधानसभा में अपने कई फैसलों को लेकर चर्चा में रहे. महा विकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद बतौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने शिंदे गुट को असली शिवसेना (Shivsena) और अजित पवार गुट को असली एनसीपी (NCP) बताया. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ MVA ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) सोमवार को 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था और विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया था. इसलिए वह निर्विरोध स्पीकर चुन लिए गए. स्पीकर के चुनाव के बाद अब नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने विधायकों को शपथ दिलाई. 288 विधायकों में केवल 9 विधायक शपथ के लिए शेष रह गए हैं, जिन्हें आज शपथ लेनी है. इस विशेष सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया और शपथ लेने से इंकार कर दिया था. विपक्षी दलों के सदस्यों ने 8 दिसंबर को शपथ ली.
बता दे कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिली है और विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. महायुति ने 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि महा विकास अघाड़ी की तीनों पार्टियां संयुक्त रूप से 46 सीटें ही जीत पाईं. 15वीं विधानसभा में महायुति की घटक दल बीजेपी के पास 132 विधायक, शिवसेना के 57, एनसीपी से 41, जन सुरबाया शक्ति पार्टी के 2, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के एक, राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक, राजर्शी साहू विकास अघाड़ी के एक, निर्दलीय दो, वहीं विपक्ष में शिवसेना-यूबीटी के 20, कांग्रेस के 16, सीपीएम के एक, एनसीपी-एसपी के 10, पीडब्ल्यूपी के एक, एआईएमआईएम के एक और सपा के दो विधायक र्निवाचित हुए है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें