Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी में लगने जा रहे महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र में धीरे-धीरे रौनक दिखने लगी है. श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है. इसी बीच केंद्र सरकार ने महाकुंभ के लिए एक बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत प्रयागराज, काशी और अयोध्या के बीच रिंग रेल कनेक्टिविटी का संचालन होगा.
इस कदम से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान होगी और वे इन पवित्र स्थलों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने कुंभ मेले के लिए तैयारियों में तेजी ला दी है. रिंग रेल कनेक्टिविटी के तहत ट्रेनें प्रयागराज, बनारस और अयोध्या के बीच रफ्तार से दौड़ेंगी और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के रैक भी रखे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: मिशन 2027 के लिए बड़ी तैयारी : टूट सकती है यूपी के दो लड़कों की जोड़ी, सपा का साथ छोड़ हाथी की सवारी करेगी कांग्रेस!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेनों के 13000 फेरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. रेल मंत्री ने बताया कि इस परियोजना पर तीन साल से काम चल रहा था और अब तक वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, प्लेटफॉर्म विस्तार जैसे कई सुधार किए गए हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालु इन नई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: अटाला मस्जिद है या मंदिर ! मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष दाखिल करेगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें