सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतिहारी में आज सोमवार (9 दिसंबर) को तेज रफ्तार के कारण बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि कार में सवार लोग सुरक्षित है. घटना मोतिहारी के छतौनी थाना के सरकारी बस स्टैंड के पास की है.
कई गाड़ियों में टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बस के पीछे वैगनआर कार जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पहले बस में ठोकर मारा, फिर उसने पीछे से कार में ठोकर मार दिया. जब तक कोई कुछ समझता तब तक पीछे से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी, हालाँकि पिकअप चालक वहां से अपनी गाड़ी ले कर भागने में सफल रहा.
मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
हालांकि, ट्रक को आस-पास के लोगों ने वही घेर लिया. ट्रक चालक वहाँ से फ़रार हो गया. इसकी सूचना जब छतौनी थाना कि पुलिस को लगी तो मौक़े पर पहुंचकर ट्रक और वैगनआर को अपने कब्जे में ले लिया है. गनीमत की बात रही कि किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें