ओडिशा में दिन दहाड़े हुई 500 ग्राम Gold की लूट: ओडिशा के रायगडा जिले में अंबाडोला पुलिस स्टेशन के पास दो बदमाशों ने एक जौहरी से सोने से भरा बैग लूट लिया. पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर भागते नजर आ रहे है.

सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुई इस घटना में, जौहरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि बैग में आधे किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण थे. पीड़ित के अनुसार, वह अपनी दुकान खोल रहा था तभी दो बाइक सवार बदमाश उसके पास आए. उनमें से एक ने तेजी से आकर उसका बैग छीन लिया, जबकि दूसरा बाइक चालू रखे हुए था. अपराध को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.

 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि नवंबर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब नकाबपोश लुटेरों ने ओडिशा के क्योंझर जिले में एक जौहरी से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने लूट लिए थे.