‘धड़क 2’ से ‘दे दे प्यार दे 2’ तक, 2025 में आ रही हैं ये 5 रोमांटिक फिल्में

साल 2024 जल्द ही खत्म होने वाला है और आने वाले साल 2025 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी अपनी-अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

2025 में एक्शन, थ्रिलर समेत अलग-अलग जॉनरा की फिल्में रिलीज होंगी

2025 में कई रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी, जिनकी चर्चा जोरों पर है.

2025 में रिलीज़ होने वाली रोमांटिक फिल्मों में अजय देवगन और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्में भी शामिल हैं.

2025 में आने वाली हैं ये रोमांटिक फिल्में

‘नखरेवाली’- 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर फिल्म रिलीज 

‘धड़क 2’-21 फरवरी 2025 रिलीज होगी

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’- 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

‘दे दे प्यार दे 2’- 1 मई 2025 रिलीज होगी.

‘है जवानी तो इश्क होना है’ - ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

कौन है एलिना हब्बा, जो बनी डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार