चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फर्जी डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने गुजरात और मध्य प्रदेश से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों द्वारा महिला के साथ ऑनलाइन ठगी के माध्यम से एक करोड़ 60 लाख रुपए की वारदात को अंजाम दिया था।
बीमारी ठीक करने की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पीड़ित की शिकायत पर तीन पर मामला दर्ज
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि, महिला को आरबीआई अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिजिटल अरेस्ट कर वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें महिला से एक करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी की वारदात हुई थी। उसके बाद में क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस द्वारा लगातार जांच पड़ताल करने के बाद में जिस अकाउंट नंबर पर रुपए ट्रांसफर हुए थे, उसके माध्यम से पुलिस प्रतीक और अभिषेक नमक दो लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी ओर चंद्रभान और राकेश नामक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के मैहर से गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक