संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में हंगामें के चलते सदन का तापमान भी हाई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस (Congress) को जार्ज सोरोस (George Soros) मामले में आरोप लगाते हुए घेरने का प्रयास कर रही है. इसी बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास लाने जा रही है. सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एक हो गई है. बताया जा रहा है अविश्वास प्रस्ताव को समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद भी समर्थन के पक्ष में है.

बांग्लादेश का भारत के खिलाफ ’युद्ध जिहाद’: युनूस सरकार ने पाकिस्तान को टैंक और RDX के ऑर्डर दिए, एक्सपर्ट के दावे के बाद Indian Army हुई एक्टिव

विपक्षी कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के राज्यसभा के सभापति सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 70 सांसदों ने हस्ताक्षर भी कर दिया है. बीतें कुछ दिनों से इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शनों से दूर-दूर नदारद रही टीएमसी और सपा के सांसदों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर हस्ताक्षर किया है.

Maharashtra: फडणवीस सरकार ने विधानसभा में पास किया फ्लोर टेस्ट, चार विधायकों ने लाया था प्रस्ताव, ध्वनि मत से बहुमत किया साबित

बताया जाता है कि सोमवार को जॉर्ज सोरोस से जुड़े मुद्दे पर जिस तरह से राज्यसभा में हंगामा हुआ, उसे लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सभापति जगदीप धनखड़ से नाराज बताए जा रहे है. सदन में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के रुख को देखते हुए कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दल मंगलवार को राज्यसभा में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव तैयार है और इस पर विपक्ष के 70 सदस्य अपना हस्ताक्षर कर चुके है.

Jharkhand: नंगे पांव विधानसभा पहुंचे विधायक जयराम महतो, चौखट पर टेका माथा, फिर हुए सदन दाखिल, देखे VIDEO

सोमवार को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में चल रहे हंगामें के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सौ फीसदी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने चौंबर में नेता सदन और विपवक्ष के नेता के साथ बैठक की जिसमें कई और फ्लोर लीडर्स भी मौजूद थे. देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता हमारे लिए सर्वाेच्च है. हम के भीतर या बाहर, किसी भी ताकत को हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता से खिलावाड़ करने की अनुमति नहीं दे सकते. हम एक राष्ट्र के रूप में देशविरोधी ताकतों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H