जौनपुर. अटाला मस्जिद का विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई हाईकोर्ट होनी थी, जो नहीं हो सकी. जिस बेंच में आज सुनवाई होनी थी, वो बैठी ही नहीं. जिसके बाद मामले को दूसरे बेंच में ट्रांसफर किया गया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हो पाई. अब अगले हफ्ते मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- ‘4 डंडे मारो और 2-4 दिन जेल में डालो इनको’…ये बात किसने कही थी DM साहब! मां-बेटी ने बताई कार्रवाई की पूरी सच्चाई

बता दें कि लोवर कोर्ट में हिंदू पक्ष के स्वराज वाहिनी ने एक याचिका दायर किया था, जिसमें उन्होंने अटाला मस्जिद को अटाला मंदिर होने के दावा किया था. साथ ही मस्जिद में पूजा करने का अधिकार मांगा था. मई महीने में कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को सुनवाई के काबिल माना और आदेश जारी किया. जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी.

इसे भी पढ़ें- शर्म आती है तुम लोगों को…नेत्रहीन बुजुर्ग का PM आवास रद्द करने पर भड़के BJP विधायक शलभ मणि, अधिकारी को लगाई लताड़, देखें VIDEO

याचिका में जौनपुर के जिला जज द्वारा पुनरीक्षण अर्जी पर दिए गए आदेश को चुनौती दी गई है. जिला जज ने इसी साल 12 अगस्त को आदेश जारी कर जौनपुर की जिला कोर्ट में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता को मंजूरी दे दी थी. इससे पहले जौनपुर जिला कोर्ट के सिविल जज ने 29 मई को मुकदमे को अपने यहां रजिस्टर्ड कर सुनवाई शुरू किए जाने का आदेश दिया था. मुस्लिम पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका में इन्हीं दोनों आदेशों को चुनौती दी गई है.