दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सरकार यहां पर जॉब देने में असफल है। प्राइवेट कंपनियों की बात करें तो सिर्फ 2 प्रतिशत हितग्राहियों को ही नौकरी मिल पाती है। ऐसे युवा जिन्होंने पिछले सालों में भी अपना भाग्य आजमाया, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला। फिर भी आशा की किरण लिए इस बार क्षेत्र के बेरोजगार युवा रोजगार मेले में पहुंचे।

NEET-PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट, HC ने NBEMS को दिए निर्देश

जिला पंचायत कक्ष में लगे रोजगार मेला में बेरोजगार युवकों ने अपना परिचय दिया और रोजगार के लिए अपना भाग्य भी आजमाया। 10 बाहरी कंपनियों ने अपना-अपना प्लान हितग्राहियों को दिखाकर उनसे आवेदन लिए। लेकिन उनका मानना है कि बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि युवा कुछ भी काम करने के लिए मजबूर हैं। जिस पद पर भी काम मिले, वह करने के लिए तैयार हैं। 

केंद्र ने राज्य सरकार से मांगा योजनाओं का डाटा, Finance Department ने सभी विभागों को लिखा पत्र

रोजगार अधिकारी निक्की कोरी का कहना है कि बेरोजगारी दूर करने के लिए ही इस प्रकार की प्राइवेट कंपनियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को का भी कहना है कि सभी युवा बेरोजगारों को सरकारी रोजगार तो मुहैया नहीं कराया जा सकता, जिसके लिए प्राइवेट कंपनियों को बुलाया जाता है। उन्होंने यह भी माना कि देश में बढ़ती जनसंख्या के चलते अधिक बेरोजगारी है, जिसे दूर करने के लिए हमारे सरकार अथक प्रयास कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m