कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दलित संगठन से जुड़े लोगों ने रात भर SP आवास पर डेरा डालकर जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर स्मारक के लिए चल रहे कार्यक्रम में एक पुलिसकर्मी शराब पीकर पहुंच गया। पुलिस वाले पर यह भी आरोप है कि उसने जातिगत अपमान कर जबरन लाउडस्पीकर बंद करा दिया। जिसका उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने मांग की है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे निलंबित किया जाए। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
पुलिस पर शराब के नशे में पहुंचने का आरोप
दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र स्थित भीमराव अंबेडकर स्मारक हुरावली की ओर से डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल (8 दिसंबर) को गौतम बुद्ध की गाथाओं का वाचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि उसी समय रात 11 बजे सिरोल थाना के आरक्षक संतोष शर्मा वहां शराब पीकर आए और माइक बंद कर दिया। साथ ही जाति सूचक बयान देकर अपमानित किया।
पुलिस पर FIR न करने का लगाया आरोप
उन्होंने आगे बताया कि वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया और थाना प्रभारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर आरक्षक के खिलाफ एफआईआर का आश्वासन दिया। लेकिन तब तक सैंकड़ों की तादात में लोग सिरोल थाने पहुंच गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। नाराज लोगों ने रात को पैदल मार्च निकालकर SP धर्मवीर सिंह यादव के गांधी रोड स्थित बंगले पर पहुंच गए और रात एक बजे से सुबह 5:30 तक इन लोगों ने वहीं धरना दिया। साथ ही आवेदन देकर मांग की है कि आरक्षक संतोष शर्मा के खिलाफ एफआईआर कर उसे निलंबित किया जाए।
CSP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
सीएसपी अशोक जादौन का कहना है, “शिकायत मिली थी कि देर रात 12 बजे कुछ लोग लाउड स्पीकर बजा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद आरक्षक वहां गया था। लेकिन आयोजक उससे विवाद करने लगे और एसपी बंगले पर आकर बैठ गए। उन्हें बातचीत करके हटाया गया। इस मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है। जो भी तत्व आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक