नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस की नाक के नीचे अपराध कर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक कुख्यात गुंडे बंटी साहू उर्फ रावण द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बंद कमरे में एक व्यक्ति को जमीन पर लिटाकर बेल्ट से बर्बरतापूर्वक पीटा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
दर्जनों मामलों में संलिप्त है बंटी साहू
जूटमिल इलाके का निवासी बंटी साहू उर्फ रावण जिले का कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह वसूली के नाम पर अपने इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका है. हाल ही में बंटी की मां को भी गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
जिला बदर हो चुका है बंटी साहू
बंटी साहू को पहले जिला बदर किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह अपराधों को अंजाम देता रहा है. मारपीट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है.
पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
मारपीट का शिकार हुआ एक पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उसने न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक