संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. फिर जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू में पास होंगे, उनका सेलेक्शन आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत कई सेवाओं के लिए होगा.

यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वो संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को किया गया था. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा में कुल 14,627 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिन्हें यूपीएससी मेंस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. नीचें दिए गए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर मेंस परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते है.

Written Result of the Civil Services (Main) Examination, 2024 is also available on WWW.UPSCONLINE.NIC.IN

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H