कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) के बड़े भाई का आज निधन हो गया। जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा (last journey) निकाली गई। इसमें शामिल होने के लिए जैसे ही केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहुंचे, मंत्री तोमर उनसे लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे। जिसके बाद सिंधिया ने उन्हें ढांढस बंधाया।

विवादों में घिरे जिला पंचायत CEO का ट्रांसफरः सरपंच-सचिवों ने मंत्रियों से की थी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

देवेंद्र सिंह तोमर की अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और भगवान सिंह यादव सहित पार्टी और विपक्ष के नेता शामिल हुए। अंतिम यात्रा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ग्वालियर हजीरा स्थित निज निवास न्यू कॉलोनी नंबर 2 से पुरानी छावनी निजी कृषि फॉर्म साडा रोड तक हुई। 

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर 

बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार रात निधन हो गया। ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार शाम ही एयर एम्बुलेंस से उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा था। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर  भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यहां उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m